इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 18 अक्तूबर से शुरू होगी। इस बार ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन केंद्रों पर परीक्षा होगी। पहले दिन यानी 18 अक्तूबर को 16 शहरों में 29 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में परीक्षा होगी। इसमें प्रयागराज के 13 केंद्र हैं।
वहीं 20 अक्तूबर की परीक्षा के लिए नौ शहरों में 26 केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में परीक्षा होगी। इसी दिन 16 शहरों में 44 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें प्रयागराज में 13 ऑफलाइन एवं 14 ऑनलाइन केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी ने शनिवार को 23 अक्तूबर तक की प्रवेश परीक्षा के केंद्रों की सूची जारी की।
