सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, जबकी चांदी के भाव में गिरावट आई है। वहीं बीते दिन 28 अक्टूबर को सोने का भाव 49,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं आज चांदी का भाव 66,470 रुपए प्रति किलोग्राम रहा है। जबकि कल चांदी का रेट 66,710 रुपए प्रति किलोग्राम पर रहा था। इस तरह चांदी में 240 रुपये की गिरावट हुई है।
गौरतलब है कि ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड ने कानपुर को हालमार्क की अनिवार्यता वाले शहरों में शामिल किया है, क्योंकि यहां हालमार्क केंद्र हैं लेकिन इसके बाद भी बाजार में त्योहार के मौके पर बिना हालमार्क या गलत हालमार्क चिह्न वाले जेवर भी मिल रहे हैं। इसलिए त्योहार के मौके पर जेवर खरीदते समय संदेह होने पर उसकी जांच परख जरूर कर लें। इसको लेकर उपभोक्ता मामले के विभाग ने जागरूकता भी शुरू कर दी है।
