India

महाराष्ट्र: पंढरपुर को पीएम मोदी ने दी सौगात, संत ज्ञानेश्वर और तुकाराम महाराज पालकी मार्ग चार लेन होंगे

महाराष्ट्र: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग (NH-965) के पांच खंडों और संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग (NH-965G) के तीन खंडों को चार लेन बनाने की योजना का शिलान्यास किया।

पीएम ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा, “आज पंढरपुर को जोड़ने वाला करीब सवा दो सौ किमी लंबे नेशनल हाइवे का भी शुभारंभ हुआ है। इनके निर्माण में करीब 1,200 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ये महामार्ग भगवान विठ्ठल के भक्तों की सेवा के साथ-साथ इस पूरे पुण्य क्षेत्र के विकास का मार्ग बनेंगे।”

“ये वो भूमि है, जहां भक्तों के लिए भगवान आज भी प्रत्यक्ष विराजते हैं। यहां संत रामदेव जी महाराज ने कहा है कि पंढरपुर तब से हैं, जब संसार की भी रचना नहीं हुई थी। क्योंकि पंढरपुर भौतिक रूप से ही नहीं भावनात्मक रूप से भी हमारे मन में उपस्थित है।”

मोदी ने आगे कहा, “भगवान विट्ठल का दरबार हर किसी के लिए समान रूप से खुला है। जब मैं सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास कहता हूं, तो उसके पीछे भी तो यही भावना है। यही भावना हमें देश के विकास के लिए प्रेरित करती है, सबको साथ लेकर, सबके विकास के लिए प्रेरित करती है।”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top