महराजगंज जनपद की माटी से सातवीं बार सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में नगर के सक्सेना चौराहे पर जोरदार जश्न मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा समर्थकों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया।
कार्यक्रम का आयोजन भाजपा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राकेश गुप्ता के नेतृत्व में किया गया, जो शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस मौके पर राकेश गुप्ता ने कहा कि यह महाराजगंज के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा और वर्ष 2027 में श्री पंकज चौधरी के नेतृत्व में भाजपा उत्तर प्रदेश में 350 से अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे नेता को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन्होंने पार्षद से लेकर सातवीं बार सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री तक का सफर तय किया है।
राकेश गुप्ता ने आगे कहा कि श्री पंकज चौधरी हमेशा कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। किसी भी विपत्ति में वे सीधे संवाद करते हैं और कोई भी उनसे नाराज होकर नहीं लौटता। हर वर्ग में उनकी स्वीकार्यता है और जमीनी स्तर से संगठन में काम करने का उनका अनुभव पार्टी के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में सहप्रभारी मणिकांत द्विवेदी, डॉ. सूरज सिंह, विष्णु मद्धेशिया, सनत पांडे, विश्वनाथ शर्मा, हरिद्वार वर्मा, गोरख गुप्ता, गौतम अग्रहरि, मिश्रीलाल सहित कई दर्जन कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।

