महराजगंज जनपद में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए अवैध तस्करी और चोरी के मामलों का सफल खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरगदवा पुलिस ने 06 जनवरी 2026 को बड़ी कार्रवाई की। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान ग्राम चकरार सागौन का बगीचा के पास से पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विजय कुमार गुप्ता पुत्र कोदई प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम बरगदवा थाना बरगदवा तथा रघुनन्दन गुप्ता पुत्र रामअवतार निवासी शीशगढ़ टोला खैरटवा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज हैं।
अभियुक्त मोटरसाइकिल UP 56 AD 7423 प्लेटिना और UP 56 AK 8883 हीरो होंडा स्प्लेंडर से 05 बोरी गेहूं नेपाल ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल और गेहूं की बोरियां बरामद कर कस्टम अधिनियम की धारा 110 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल पवन कुमार और कांस्टेबल छोटेलाल प्रसाद शामिल रहे।
**कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी का खुलासा**
वहीं दूसरी ओर थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी के एक मामले में वांछित दो अभियुक्तों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 06 जनवरी 2026 को एसएसबी कैंप से करीब 300 मीटर आगे लखीमा जाने वाली सड़क पर की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलबहादुर पुत्र भूपत निवासी चिउरहा थाना कोतवाली उम्र करीब 38 वर्ष, सोनू शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी ग्राम बेलभरिया थाना चौक, हाल मुकाम पिपरदेउरा नेहरू नगर थाना कोतवाली उम्र करीब 19 वर्ष तथा एक बाल अपचारी शामिल हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से एक इन्वर्टर, एक बैटरी, 4150 रुपये नकद बरामद किए हैं और एक मोटरसाइकिल को सीज किया गया है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक नितेश कुमार, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर सिंह, हेड कांस्टेबल कुन्दन गौड़, कांस्टेबल श्यामजी यादव, कांस्टेबल अमित कुमार यादव, कांस्टेबल निरंजन कुमार और हेड कांस्टेबल मुन्द्रिका यादव शामिल रहे।
