थाना सिन्दुरिया पुलिस द्वारा दर्ज मामले में तीन अभियुक्तों को नामजद किया गया है। इनमें जितेन्द्र निषाद पुत्र मिठाई, उम्र करीब 37 वर्ष, निवासी हरिहरपुर को गिरोह का सरगना बताया गया है। वहीं रवि कुमार पुत्र नवमी प्रसाद, उम्र करीब 31 वर्ष, निवासी बड़हरामीर तथा हरेन्द्र निषाद पुत्र मिठाई, उम्र करीब 26 वर्ष, निवासी हरिहरपुर को गिरोह का सदस्य बताया गया है। तीनों अभियुक्त थाना सिन्दुरिया, जनपद महराजगंज के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सिन्दुरिया में मुकदमा अपराध संख्या 03/2026 के तहत धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है।
आरोप है कि अभियुक्तगण भोली-भाली जनता को रेलवे में नौकरी दिलाने और फर्जी एनजीओ रूरल हेल्थ डेवलपमेंट में नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी और जालसाजी के माध्यम से धन की वसूली करते थे।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
