महराजगंज, 10 जनवरी 2026
आगामी मकर संक्रांति पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चौक क्षेत्र में स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति व्यवस्था तथा सुचारु यातायात सुनिश्चित करना रहा।
निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर, प्रवेश और निकास मार्ग, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, प्रकाश व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग का गहन अवलोकन किया गया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पर्व के समय किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
अपर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, महिला पुलिसकर्मियों की व्यवस्था, सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती, निरंतर पैदल गश्त तथा ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु डायवर्जन प्लान को प्रभावी रूप से लागू करने और पार्किंग स्थलों का स्पष्ट निर्धारण करने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ ड्यूटी करने, अफवाहों पर सतर्क दृष्टि रखने तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। स्थानीय आयोजकों और मंदिर प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने पर भी बल दिया गया।
महराजगंज पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि मकर संक्रांति पर्व को शांति, सौहार्द और सुरक्षित वातावरण में मनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।




