Bollywood

आर्यन खान मामला: आर्यन खान की बुधवार की पेशी पर हैं सबकी निगाहें, दोस्त सलमान खान भी इस बार कुछ खास मदद नहीं कर पा रहे

आर्यन खान मामला: क्या अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान 20 अक्तूबर को जमानत पर रिहा हो पाएगा या कि नहीं? इस सवाल का जवाब पाने के लिए सभी बेचैन हैं। शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान परेशान हैं। दोस्त सलमान खान भी इस बार कुछ खास मदद नहीं कर पा रहे। कोलकाता से लेकर दिल्ली तक से शाहरुख को फोन आ रहे हैं।

आर्यन खान की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई पर फैसला बुधवार को आने की उम्मीद दिख रही है। उस दिन किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर आर्यन के लिए शाहरुख खान कुछ धुरंधर वकीलों की सेवाएं और ले सकते हैं। उनको इस बारे में मुंबई फिल्म जगत, कॉरपोरेट जगत और कोलकाता तक तमाम तरह की सलाहें मिल रही हैं और वकीलों के नाम सुझाए जा रहे हैं। शाहरुख खान के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी रिश्ते रहे हैं। उनकी आईपीएल टीम का नाम भी कोलकाता नाइट राइडर्स है। ऐसे में मदद की खेप कोलकाता से भी आना चाहती है लेकिन शाहरुख इस मामले को किसी भी तरह का सियासी रंग देने के पक्ष में नहीं हैं।

शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर जमा होने वाले उनके फैंस की तादाद भी बीते हफ्ते भर से कम से कम होने लगी है। उनकी तीन निर्माणाधीन फिल्मों को लेकर भी दिक्कतें आनी शुरू हो चुकी हैं। बताते हैं कि आर्यन की गिरफ्तारी के चलते उनकी फिल्म ‘पठान’ का विदेश में शूट होने वाला एक गाना खटाई में पड़ चुका है। एटली के साथ बन रही उनकी डबल रोल वाली फिल्म की शूटिंग में भी वह हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। यहां उनके बॉडी डबल को लेकर कुछ सीन शूट करने की बात भी सामने आई है। चर्चा ये भी रही है कि उनका फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी एक कैमियो होने वाला था, लेकिन फिलहाल ये मुमकिन होता नहीं दिखता।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top