मंजूरी: विश्व स्वास्थ्य संगठन से कोवाक्सिन को अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है। जिसके चलते कोवाक्सिन की खुराक लेने वाले लोगों को कई देशों में यात्रा की अनुमति नहीं है। ज्यादातर देशों में उन्हीं लोगों की एंट्री हो रही है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डब्ल्यूएचओ की सूची में शामिल वैक्सीन की खुराक लगी हो। हालांकि, कुछ देश भारत के इस स्वदेशी टीके को मंजूरी दे रहे हैं।
भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त, बैरी ओ’फेरेल एओ ने सोमवार को यह जानकारी दी कि भारत की स्वदेशी टीका कोवाक्सिन लगाने वाले यात्री अब ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत बायोटेक के कोवाक्सिन टीका को मंजूरी दे दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तकनीकी सलाहकार समिति ने कोविड के भारतीय टीके कोवाक्सिन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने के लिए समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक के दौरान टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी गई, बल्कि टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक से अतिरिक्त डाटा साझा करने के लिए कहा गया है।
