मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिंदुरिया
महाराजगंज: सिसवां ब्लाक क्षेत्र के पड़री खुर्द में बजबजाती नाली की सफाई नहीं होने से नाली गंदे पानी व कीचड़ से भरी पड़ी है । इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका प्रबल हो गयी है । यहाँ लगे इण्डिया मार्का हैण्डपंप से मुहल्ले के लोग पानी पीते हैं । उसके सटे कच्ची नाली है । जो गन्दगी व गन्दे पानी से बजबजा रही है । जिससे उस नल के पानी का स्वाद भी भदल गया है । इस गंदगी से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है । जिससे मुहल्ला वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसकी शिकायत ग्रामवासी झकरी ,भरत,राम आसरे, रामनरेश, राजेंद्र साहनी, रामायन, रामानंद, बलराम, अखिलेश चन्द्रभूषण आदि ने ब्लॉक स्तर पर किया है । ताकि समस्या दूर हो सके ।
इस सन्दर्भ में एडीओ पंचायत राधेश्याम ने बताया की मामले की जाँच कराकर कार्यवाही की जायेगी ।
