पीएम मोदी का वाराणसी आगमन: माना जा रहा है कि पीएम मोदी दीपावली से पहले बनारस को करीब तीन हजार करोड़ रुपये के परियोजनाओं की सौगात देंगे। 25 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन की सूचना के बाद अब प्रशासन लोकार्पण और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सूची तैयार करने में जोरों- शोरो से जुट गया है।
पूरी हो चुकी परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। इसके बाद इस सूची को प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा। वहां से संस्तुति के बाद इस सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
उधर, शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं पर मंथन शुरू किया गया है। इसके अलावा शिलान्यास वाली परियोजनाओं को लेकर तैयारी शुरू की गई है। पीएम के संभावित कार्यक्रमों पर भी योजना बनाई जा रही है। इसमें भाजपा की ओर से भी पीएम मोदी के कार्यक्रम प्रस्तावित किए जा सकते हैं।
इन प्रमुख परियोजनाओं का काम हो चुका पूरा
– राष्ट्रीय राजमार्ग 56 (सुल्तानपुर से वाराणसी खंड)
– राष्ट्रीय राजमार्ग 233 घाघरा ब्रिज से वाराणसी खंड
– राष्ट्रीय राजमार्ग 29 वाराणसी गोरखपुर
– रिंग रोड-2 का पैकेज -1
– बीएचयू में 160 आवासीय भवन
– सर्किट हाउस और बेनियाबाग में भूमिगत पार्किंग
– गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट के बीच सड़क का सौंदर्यीकरण
– 10 एमएलडी क्षमता का रामनगर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
– गंगा गोमती के संगम तट पर स्थित कैथी घाट
यहां बता दें कि इससे पहले 15 जुलाई को पीएम मोदी ने करीब 15 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।
