कार्रवाई : दुनिया मे सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन गूगल है l अभी के लिए दूर-दूर तक इस सर्च इंजन से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है l सर्च रिजल्ट्स के मामले में भी गूगल सर्च इंजन वास्ट है और बेहतर हैं l
खबरों के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल ने भारतीयों द्वारा की गईं 35,191 शिकायतों पर कार्रवाई कर अपने प्लेटफॉर्म से अगस्त महीने में 93,550 सामग्री हटाईं। इसके अलावा उसकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने भी 6,51,933 सामग्री आपत्तिजनक मानते हुए हटाईं हैं। यह जानकारी गूगल ने अपनी ताजा ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में दी।
इन सामग्री में फोटो, पोस्ट, वीडियो, टिप्पणियां आदि प्रमुख हैं। यह खुलासे गूगल ने 26 मई से लागू नए आईटी नियम अनुपालन में जारी रिपोर्ट में किए। उसने कहा कि इन सामग्री के खिलाफ तीसरे पक्ष द्वारा की गई शिकायतों में पाया गया यह क्षेत्रीय कानूनों या निजी अधिकारों का उल्लंघन करती हैं।
