सीबीआई ने शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा और उनकी पत्नी मोनिका पटवा पर शिकंजा कस दिया है. सीबीआई ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. पटवा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा के भतीजे और वर्तमान में भोजपुर से विधायक हैं.
सीबीआई ने पटवा के भोपाल, इंदौर स्थित प्रतिष्ठानों में शुक्रवार को तलाशी ली और मामले से जुड़े दस्तावेज बरामद किए. पटवा और उनकी पत्नी पर मैसर्स पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के डायरेक्टर रहते हुए बैंक आफ बड़ौदा के साथ 29.41 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. इस मामले में सुरेंद्र पटवा और उनकी पत्नी के अलावा अज्ञात लोक सेवकों को भी आरोपी बनाया है.
