कोरोना टीकाकरण: राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण के तहत अब ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू करने की तैयारी है।
केंद्र सरकार ने हाल ही में 18 साल से ऊपर के लोगों का कोरोना टीकाकरण पूरा करने के लिए ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया है। इसी के मद्देनजर यह बैठक होने वाली है। इससे पहले तीन नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 45 से अधिक जिला कलेक्टरों व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इन जिलों में कोरोना टीकाकरण के पहली खुराक 50 प्रतिशत से कम लोगों को लगी है।
देश में कोरोना टीके के पात्र 18 साल से ऊपर के लोगों की आबादी 94 करोड़ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, इसमें से लगभग 79.2 फीसद पात्र वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की एक खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि 37 प्रतिशत से अधिक को दोनों खुराक दे दी गई हैं।
