India

महाराष्ट्र: मनी लॉड्रिंग मामले से जुड़े सवाल-जवाब के लिए ईडी ने आज अनिल देशमुख के बेटे को किया तलब

महाराष्ट्र:  महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख जो कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किये गए हैं, उन्हें ईडी ने सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था। ईडी ने गुरुवार को मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। देशमुख का स्वास्थ्य स्थिर है। इस बीच ईडी ने देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को शुक्रवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। उनसे मनी लॉड्रिंग मामले से जुड़े सवाल-जवाब किए जा सकते हैं।

पूर्व मंत्री ईडी द्वारा कई समन भेजने के बाद भी जांच एजेंसी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे थे। बीते सप्ताह बॉम्बे हाईकोर्ट ने इन समन को खारिज करने से इनकार कर दिया था, तब देशमुख को सोमवार को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना पड़ा था। इस दौरान करीब 12 घंटे तक सवाल-जवाब करने के बाद ईडी ने देशमुख को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मंगलवार को एक विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 नवंबर तक ईडी की रिमांड पर सौंप दिया गया था।

देशमुख इस समय ईडी की हिरासत में हैें। उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। 71 वर्षीय राकांपा नेता देशमुख को गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे ईडी दफ्तर से दक्षिण मुंबई स्थित जेजे अस्पताल ले जाया गया। दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक उनका परीक्षण किया गया। इसके बाद उन्हें फिर ईडी के दफ्तर ले जाया गया। देशमुख के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए 100 करोड़ रुपये की वसूली के आरोपों के बाद ईडी ने केस दर्ज किया था।
ईडी ने कोर्ट से कहा कि वह मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में सीधे शामिल हैं। उन्हें इस अपराध से सीधा लाभ हुआ है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top