भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा ने टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय टीम मैच के पहले से ही पैनिक नज़र आई. जड़ेजा के अनुसार भारतीय टीम पाकिस्तान से मिली हार के बाद से ही पूरी तरह से उबर नहीं पाई थी और उन्होंने टीम चयन में गलतियां की, जिसका पूरा फायदा न्यूजीलैंड ने उठाया.
सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई. वहीं टॉप ऑर्डर में फेरबदल करते हुए रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को भेजा गया और रोहित तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे. जिसके बाद विराट कोहली को 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आना पड़ा. अजय जड़ेजा ने टीम के इस बदलाव पर हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि टीम अपने गेमप्लान को लेकर ही तैयार नहीं थी.
