लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। कुत्तों ने दो मासूमों को नोचा डाला। लखनऊ में आवारा कुत्तों के अलावा पालतू कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हालात यह हैं कि मासूमों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। हाल ही में पीजीआई के एल्डिको उद्यान- 2 स्थित अभिलाषा अपार्टमेंट के पास खेल रहे दो बच्चों पर दो पालतू और एक आवारा कुत्ते ने मिलकर हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल मासूम को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं, मासूम के पिता ने पालतू कुत्तों के मालिक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीजीआई इलाके के रायबरेली रोड के एल्डिको उद्यान- 2 में अभिलाषा अपार्टमेंट है। यहाँ तीन पालतू कुत्तों ने दो मासूमों पर हमला कर घायल कर दिया। मासूम अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए निकला था।
धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका चार साल का बेटा पड़ोसी बच्चों के साथ पार्क में खेलने निकला था। इसी दौरान लेख गार्डन अपार्टमेंट में रहने वाले एक परिवार के तीन पालतू कुत्तों ने उनके बच्चे व उसके साथी पर हमला कर दिया। जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए। पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित धीरेंद्र सिंह ने पीजीआई में पालतू कुत्तों के मालिक पर मुकदमा दर्ज कराया है।
एल्डिको उद्यान -2 में रहने वाले लोगों के मुताबिक कुछ ने कुत्ते तो पाले हैं लेकिन उनकी देखरेख नहीं करते हैं। कुत्तों को खुला छोड़ दिया है। जो राहगीरों और आसपास के लोगों पर हमला भी कर देते हैं। दो मासूमों पर कुत्ते के हमले के बाद इलाके में पालतू कुत्तों का भी खौफ बढ़ गया है। पार्क में खेलने गए दो मासूमों पर दो लेब्रा और एक देशी कुत्ते ने हमला किया था।शिकायत के बाद जब नगर निगम की टीम वहां पहुंची, तो काम करने वाली महिला ने देशी कुत्ते को गेट से बाहर कर दिया जबकि दोनों पालतू लेब्राडोर कुत्तों को घर के अंदर बंद कर लिया। नगर निगम की टीम एक देशी कुत्ते को पकड़कर वापस चली गई।