Uttar Pradesh

यूपी: यूपी में लगातार हो रही बारिश बनी आफत, सेना अधिकारियों का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों की रोक दी भर्ती परीक्षा

यूपी: इन दिनों पश्चिमी यूपी में लगातार हो रही बारिश आफत बन गई है। वहीं बारिश की वजह से अग्निवीर भर्ती परीक्षा रोक दी गई है। बारिश के कारण शामली जिले की तीनों तहसीलों की अग्निवीर भर्ती परीक्षा शुक्रवार को रोक दी गई। अब यह भर्ती 11 अक्तूबर को कराई जाएगी। खराब मौसम को देखते हुए सेना के अधिकारियों ने यह फैसला लिया है।

इससे पहले अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने पहुंचे रामपुर के युवाओं ने कहा था कि मौसम खराब है। ट्रैक और मैदान पर रेत का पर्याप्त इंतजाम किया जाना चाहिए। ट्रैक गीला होने से दौड़ में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है।

जिले में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सेना की अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। 21 दिन के भर्ती रैली कार्यक्रम के दौरान वेस्ट यूपी के 3 मंडल के 13 जनपदों के करीब 1.75 लाख युवा अपनी किस्मत आजमाएंगे।

Most Popular

To Top