आलू एक ऐसा सब्जी है, जो हर घर में बड़े चाव से पकाया और खाया जाता है. आलू की एक और खासियत है कि आप आलू को किसी भी सब्जी के साथ मिक्स करके आसानी से बना सकते हैं. आलू के भाव पिछले दो दिन स्थिर रहने के बाद अचानक बुधवार को एकाएक आलू के भाव में तेजी देखने को मिली है. ऐसे में आलू का दाम फिर बढ़ने से लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. आइए जानते है कि आज मंडियों में किस भाव पर आलू बिक रहा है.
देश की राजधानी में भी अन्य राज्यों के मुकाबले आलू महंगे दामों पर बिक रहा है. आजाद पुर मंडी के रेट लिस्ट के हिसाब से सफेद आलू का न्यूनतम मूल्य 500 तो, वहीं लाल आलू का न्यूनतम मूल्य 1200 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है. जबकि मंडी में अधिक्तम रेट के साथ सफेद आलू 1800 रुपये, वहीं. लाल आलू 5100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. वहीं, शहर के फुटकर रेट की बात करे तो शहर में सफेद आलू 20 से 25 रुपये और लाल आलू 35 से 40 रुपये तक प्रति किलो बिक रहा है.
