India

जम्मू-कश्मीर: गैर स्थानीय मजदूरों पर पिछले 24 घंटों के अंदर तीसरा हमला, टेरर किलिंग के बीच रवाना हुए सेना प्रमुख नरवणे, सुरक्षा स्थिति का लेंगे जायजा

जम्मू-कश्मीर: इस समय सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सेना ने सोमवार को बताया कि यहां व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) उन्हें सुरक्षा स्थिति और कार्रवाई की तैयारियों की जानकारियां देंगे।

शनिवार को आतंकवादियों ने बिहार के एक रेहड़ी वाले की और उत्तर प्रदेश के एक बढ़ई की हत्या कर दी थी। क्षेत्र में नागरिकों पर हो रहे हमलों की श्रृंखला में रविवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय मजदूरों की हत्या कर दी थी और एक अन्य मजदूर को घायल कर दिया था।

गैर स्थानीय मजदूरों पर पिछले 24 घंटों के अंदर यह तीसरा हमला है। प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा था कि आतंकियों और उनके आकाओं को पकड़कर मारे गए लोगों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top