India

महाराष्ट्र: मुंबई क्राइम ब्रांच की एएनसी ने 21 करोड़ की सात किलो हेरोइन के साथ पकड़ी महिला, हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

बड़ी कार्रवाई: महाराष्ट्र में मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक सेल को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक सेल ने सायन इलाके से 21 करोड़ की 7 किलोग्राम हेरोइन के साथ महिला को पकड़ा है। महिला ड्रग्स सप्लायर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला की पहचान मानखुद निवासी अमीना हमजा शेख उर्फ लाली के रूप में हुई है।

मुंबई एएनसी की  डीसीपी दत्ता नलवाडे ने कहा कि एएनसी की घाटकोपर इकाई के अधिकारियों द्वारा विशेष सूचना पर यहां कार्रवाई की गई। हमारी टीम को पता चला कि लाली भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी कर रही थी, जिसके बाद सायन कोलीवाड़ा में छापेमारी की गई और उसे ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) की धारा 8 (सी) और 21 (सी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने राजस्थान के नौगामा गांव के दो तस्करों से मादक पदार्थ मंगवाया था।

मुंबई एएनसी के अधिकारी के अनुसार जब्त हेरोइन को मुंबई में सक्रिय अन्य ड्रग्स आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों को वितरित किया जाना था। उन्होंने कहा कि लाली को पहले भी एएनसी की वर्ली और घाटकोपर टीम ने साल 2015 और 2018 में प्रतिबंधित दवाओं की आपूर्ति में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top