सरकार भानु प्रताप तिवारी
महराजगंज :- आज महराजगंज जनपद में दिनांक 31 जुलाई 2021 को तीन थानेदारों समेत कई पुलिस कर्मियों का गैर जनपद तबादला कर दिया गया , ये तबादले तत्काल प्रभाव के साथ लागू भी कर दिया गया है।
इन सभी ताबड़तोड़ तबादले के तहत चौक थाना प्रभारी बृजेश सिंह का बस्ती रेंज,घुघली थाना प्रभारी अशोक कुमार ,का बस्ती रेंज तो वही काफ़ी समय से तबादले के बाद भी जिले में सक्रिय रूप से जुड़े रहे ठूठीबारी के थाना प्रभारी रामसहाय चौहान को जनपद कुशीनगर भेज दिया गया है।
जिन थानों के थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है वहाँ जल्द ही नए थाने प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी ,थानेदारों के अलावा कई अन्य पुलिस कर्मियों का भी तबादला कर दिया गया है।
