मंथन: भारत में 10 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक होने जा रही है। क्योंकि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनने के बाद से अमेरिका,रूस और चीन जैसे कई बड़े देशों की बैठक लगातार जारी है। इसी क्रम में अब भारत में भी 10 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक होगी।
खबरों के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने भारत में अफगान मुद्दे पर होने वाली एनएसए की बैठक में भाग लेने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे इस बैठक में भाग नहीं लेंगे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रूस, ईरान और मध्य एशियाई देशों ने जहां अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है l
