UP Head
सरकार भानु प्रताप तिवारी
*महराजगंज- सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल जी क्या घोटते है , अन्य लोग,विधायक प्रेम सागर पटेल के बोल – ना हम घोटते है ना ये*
महराजगंज की बड़ी खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Erra News India को Subscribe करें।
और बेल आइकॉन दबा कर आने वाली खबरो के नोटिफिकेशन सबसे पहले आप तक…
उत्तर प्रदेश / महराजगंज। सत्ता के नशे में भाजपा विधायक किस कदर मदमस्त दिखाई देते हैं कि उनके सिर से ब्लाक प्रमुख के चुनाव का नशा उतर ही नहीं पा रहा है। एक कार्यक्रम के दौरान महाराजगंज जनपद के सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि ना वह घोटते हैं और ब्लॉक प्रमुख की ओर इशारा करते हुए कहा कि ना घोटते हैं । विपक्ष जहां पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा करके मतदाताओं को बरगलाने का आरोप लगा रहा है ।वहीं कुछ ऐसा ही विधायक भी कबूल रहे हैं कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव जिताने के लिए यह की जनता ने लाठी-डंडों से लैस लोगों को नतमस्तक कर दिया । जबकि विधायक जी यह भूल गए कि आखिरकार वे क्षेत्र के विधायक हैं और वह कौन से लोग हैं जो पंचायत चुनाव में लाठी-डंडों से लैस होकर चुनाव का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे ।
बात यहीं समाप्त नहीं होती है सत्ताधारी दल के विधायक होने के बाद भी विधायक ने किसी भी असामाजिक तत्व के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए खुद लिखित तौर पर कोई शिकायत भी चुनाव आयोग के समक्ष नहीं दर्ज करवाई। जबकि विधायक के बड़बोले पन से तो साफ लगता है कि चुनाव के दौरान क्षेत्र का माहौल काफी गर्म था और जरा सी चूक होने पर वहां के हालात बदल सकते थे । तो क्या यह माना जाए विधायक जी स्वंम चाहते थे कि क्षेत्र में किसी तरह का उन्माद फैले । जिससे कि उन्हें अपने 2022 के चुनाव की राह आसान हो जाए । अब इस सवाल का जवाब तो विधायक के पास ही होगा कि आखिरकार घोटने का मतलब क्या होता है और दूसरे लोग क्या घोटते हैं ? बताते चले कि इससे पूर्व भी एक कार्यक्रम में विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल ने कहा था कि हां हमने रोके 8 लोगो को ब्लाक प्रमुख बनने से नहीं तो बन जाता पाकिस्तान। उन्होंने कहा था कि हमने 8 ब्लॉक प्रमुख बनने वालों को रोक कर क्षेत्र को पाकिस्तान बनने से रोका है। यह बात सिसवा के मंच पर से ही डंके की चोट पर कहा कि उनका सबसे बड़ा काम यही था कि उन्होंने 8 लोग जो ब्लाक प्रमुख बनने वाले थे, उनको ब्लाक प्रमुख बनने से रोक कर सबसे बड़ा काम किया है ।
क्योंकि वह निर्वाचित हो जाते तो क्षेत्र पाकिस्तान हो जाता । बताते हैं कि विधायक जी अमित शाह के बहुत करीबी है। और जैसा कि भाजपा के नेताओं में जनता से तालियां बजवाने के लिए सबसे बढ़िया शब्द हिंदुस्तान पाकिस्तान और हिंदू मुस्लिम मिलता है। वैसे ही इन विधायक ने भी कुछ ऐसे ही शब्दों का प्रयोग कर वहां की जनता से तालियां बज वाली। क्योंकि भाजपा के तो कई मंत्री स्तर के नेता भी अपने भाषणों में पाकिस्तान शब्द का प्रयोग करते हैं और यहां यह भी बताते चलें कि क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए उनके इस तरह के भड़काऊ भाषण पेट्रोल से कम का काम नहीं करते हैं । लेकिन क्योंकि सरकार अपनी है और नेता भी अपना है और मंच भी अपना है इसके साथ में तालियां बजाने वाले लोग भी जब अपने ही हो तो फिर डर किस बात की है । सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल लगातार अपने बड़ बोलेपन और फिसलती जुबान को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं लेकिन विधायक के विवादित बयानों पर महाराजगंज जिला प्रशासन की चुप्पी भी कम प्रशंसनीय नहीं है क्योंकि सरकार जो विधायक जी की है।
यह भी पढ़े हैं
भाजपा विधायक के बिगड़े बोल हां हमने रोके 8 लोगो को ब्लाक प्रमुख बनने से नहीं तो बन जाता पाकिस्तान: विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल*
*https://erranewsindia.com/nullnull-3/*
