





महराजगंज। जनपद महराजगंज के समस्त थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले भर में कुल 61 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 10 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना निचलौल पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। यहां कुल तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिन पर मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भूमि संबंधी मामलों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और मामलों का त्वरित एवं न्यायपूर्ण समाधान सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि थाना स्तर, आईजीआरएस अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त भूमि संबंधी सभी प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित किया जाए तथा समाधान दिवस के दिन दोनों पक्षों को बुलाकर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम के माध्यम से उनका निस्तारण किया जाए।
जनसुनवाई के उपरांत पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना निचलौल का भ्रमण किया गया। इस दौरान आगंतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, मालखाना, शस्त्र रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, रोजनामचा, सीसीटीएनएस पोर्टल से संबंधित अभिलेख एवं अभिलेख रखरखाव प्रणाली की गहन जांच की गई। अभिलेखों के अद्यतन, शुद्धता, पारदर्शिता तथा जनता से जुड़े कार्यों में तत्परता सुनिश्चित करने के संबंध में थाना प्रभारी निचलौल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों एवं सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याएं सुनी गईं तथा राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में उनका निस्तारण किया गया।