आर्यन खान केस: आर्यन खान ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े इन दिनों तमाम परेशानियों मे फसतें जा रहे है, अब आर्यन खान ड्रग केस में गवाह के द्वारा समीर वानखेड़े पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद एनसीबी अधिकारी पर जांच की तलवार लटक गई है। एनसीबी मुख्यालय ने समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में विजलेंस जांच शुरू कर दी है।
इसी क्रम मे समीर वानखेड़े की बहन एडवोकेट यास्मीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मुंबई पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। यास्मीन ने अपनी शिकायत की कॉपी राष्ट्रीय महिला आयोग को भी भेजी है। पुलिस के मुताबिक, यास्मीन वानखेड़े ने बीते हफ्ते अपनी शिकायत दर्ज की थी।
यास्मीन ने अपनी शिकायत में लिखा है कि जब से नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के निजी जीवन को लेकर आरोप लगाने शुरू किए हैं, तब से उनके पूरे परिवार को धमकी भरे कॉल आने लगे हैं और तब से पूरे परिवार में डर का माहौल है। इतना ही नहीं, यास्मीन ने अपनी शिकायत में नवाब मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की भी मांग की है। हालांकि, अभी तक यास्मीन वानखेड़े की शिकायत के आधार पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
उधर, इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा है कि यास्मीन ने ज्यादातर अपने भाई के बारे में हमें लिखा है लेकिन उसने यह भी उल्लेख किया है कि उसका ऑनलाइन पीछा किया गया था और मामले में पुलिस की उदासीनता दिखी। रेखा शर्मा ने आगे कहा कि इस मामले में हम महाराष्ट्र के डीजीपी को पत्र लिखेंगे।
