बिग बॉस 15 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले शो के एक और बेहतरीन कंटेस्टेंट्स का नाम क्लियर हो गया है। शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा कि बॉलीवुड एक्टर और टीवी होस्ट जय भानुशाली शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे। हालांकि जारी प्रोमो में उनके फेस को पूरी तरह से रिविल नहीं किया गया है।
हालांकि इसके अलावा कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान ‘जंगल है आधी रात है’ गाने पर डांस करते दिखाई दे रहें हैं। जय भानुशाली के नाम के रिवील होने से पहले करण कुंद्रा, अफसाना खान, तेजस्विनी प्रकाश और अकासा सिंह, उमर रियाज, डोनल बिष्ट के चेहरे भी प्रोमो में दिखाए जा चुके हैं। वहीं शो में ‘बिग बॉस ओटीटी’ से शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहपाल भी शो में हिस्सा लेंगे।