वाराणसी: सुकन्या समृद्धि भारत की एक छोटी बचत योजना है, जिसकी शुरुआत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत की गयी | जिसके अंतर्गत माता-पिता या कानूनी अभिभावक कन्या के नाम से खाता खोल सकते हैं इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु सीमा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए ।
अगर आप दस साल तक की बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाना चाहते हैं तो डाकघर में खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए डाक विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को योजना के बारे में जानकारी हो सके, इसके लिए डाक विभाग की ओर से मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।
वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाक राजन ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने हेतु वाराणसी में 9026632633 और 9454777544 नंबरों पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सभी मंडलाध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लोगों को इसके प्रति जागरूक कर खाता खोलवाए जाने का निर्देश दिया। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसमें 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलता है, जो कि किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है। यह खाता बेटियों की पढ़ाई एवं शादी के लिए एक वरदान की तरह है।
