National

नहीं दिखा चांद, कल से शुरू होंगे गमों के दिन, जानें कब है अशरा

मोहर्रम का चांद सोमवार को नहीं दिखा। मंगलवार को चांद दिखाई देने के बाद बुधवार को मोहर्रम की पहली तारीख होगी। बता दें कि इसी के साथ घरों में अजाखाने सजने के साथ ही मजलिसों का सिलसिला शुरू हाे जाएगा। वहीं कोरोना के खतरे को देखते हुए लोकल इस्लामिया एजेंसी ने दस मोहर्रम के अशरे पर कुछ गिने-चुने लोगों के साथ ताजियों को करबला तक ले जाकर सुपुर्द ए खाक करने की प्रशासन से अनुमति मांगी है।

गौरतलब है कि इस्को लेकर लोकल इस्लामिया एजेंसी शाही जामा मस्जिद की तरफ से सोमवार शाम को शहर मुफ्ती मजदुल कुद्दूस खुबैब रूमी की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक हुई। जिसमें शहर मुफ्ती ने मोहर्रम का चांद दिखाई न देने के कारण मोहर्रम की पहली तारीख 11 अगस्त से शुरू होने की बात कही। वहीं इस बीच मोहर्रम का अशरा 20 अगस्त को होगा।

Most Popular