महराजगंज जनपद के सिसवा बिधुत उपकेन्द्र पर अवर अभियन्ता के पद पर कार्यरत चन्दन यादव ने कोठीभार थाना अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से अवगत करवाते हुए मांग किया है कि सिसवा पावर हाउस पर 50 साल से बिधुत की जमीन पड़ी हुई है जो पूर्ण रूप से बिधुत विभाग की सरकारी जमीन है दिनांक 27/09/2021 को बीती रात कुछ भु माफियाओं के द्वारा 2 फिट ऊंची दीवाल चलाकर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर जब बिधुत विभाग इसका बिरोध किया तो भु माफियाओं ने गाली गलौज देना सुरु कर दिए और मारपीट की धमकी देने लगे उसके बाद बिधुत विभाग ने मामले की सूचना कोठीभार प्रसासन दी मौके पर प्रसासन पहुँचकर अवैध निर्माण को बन्द करवाने का कार्य किया
अब देखना ये है कि बिधुत विभाग की इस जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को प्रसासन कितने दिन में नष्ट करवाती है और दोषियों के ऊपर किस प्रकार की कार्यवाही दर्ज करवाती है और कबतक मुकदमा दर्ज किया जाता है
