लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जहाँ एक तरफ सदियों की प्रतीक्षा के बाद राम की नगरी अयोध्या में श्रीराम का एक भव्य मंदिर बनाया जा रहा है जिसे दिसंबर 2023 तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। तो वहीँ दूसरी तरफ उनके छोटे भाई लक्ष्मण का भव्य मंदिर राजधानी लखनऊ में बनाने की तैयारी हो रही हैंl लखनऊ में भगवान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण जी का भी दिव्य और भव्य मंदिर बनाएगा।
इसके अलावा बलरामपुर के इमलिया में थारू जनजाति के लोगों का एक आदिवासी संग्रहालय बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा ही होने वाला है। संग्रहालय का लोकार्पण जल्द ही किया जाएगा। यह निर्माण करीब साढ़े पांच एकड़ में किया गया है। फिलहाल राजधानी में लक्ष्मण जी के मंदिर के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।