लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए जहां एक ओर बीजेपी ताबड़तोड़ अपने प्रचार अभियान में जुट गई है तो वहीं बसपा ने भी इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद जमकर मेहनत कर रहे हैं।

दोनों नेता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आज बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व यूपी की पूर्व सीएम मायावती अमरोहा मार्ग पर जोई के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। साथ ही बसपा प्रत्याशी चौधरी मुजाहिद हुसैन के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करेंगी।

जनसभा को लेकर रोड प्लान लागू किया गया है। सुबह 10 बजे से जनसभा समाप्त होने तक जोया रोड पूरी तरह बंद रहेगा। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। जनसभा के चलते लोगों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा। किसी भी तरह की मनमानी करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन में पुख्ता इंतजाम किए हैं। एएसपी समेत आला अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *