International

चीन की ओर से हाल ही में किए गए सुपरसोनिक मिसाइल परीक्षण को अमेरिका ने किया स्वीकार

अमेरिका ने भी स्वीकार कर लिया है कि चीन की ओर से हाल ही में किया गया सुपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण रूस के उपग्रह स्पुतनिक लांच जैसा ही है. इससे दुनिया के पहले उपग्रह के बाद उपजी अंतरिक्ष होड़ की तर्ज पर दुनिया में अब सुपरसोनिक मिसाइल की दौड़ शुरू होगी. इसके साथ ही अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ मार्क मिले ने यह भी माना है कि चीन के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम सुपरसोनिक मिसाइल का बचाव करना काफी मुश्किल भरा साबित होने वाला है. गौरतलब है कि रूस ने 1975 में स्पुतनिक उपग्रह लांच किया था, जिसके बाद अमेरिका और रूस में अंतरिक्ष में वर्चस्व स्थापित करने की अंधी दौड़ शुरू हो गई थी.

पेंटागन के शीर्ष जनरल और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन मार्क मिले ने पहली बार चीनी परमाणु-सक्षम मिसाइल के परीक्षण की पुष्टि करते हुए कहा कि इसका बचाव करना बहुत मुश्किल होगा. मिले ने ब्‍लूमबर्ग टीवी को बताया, ‘हमने जो देखा वह एक हाइपरसोनिक हथियार प्रणाली के परीक्षण की बहुत महत्वपूर्ण घटना थी और यह बहुत ही चिंताजनक है’. उन्‍होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह बिलकुल स्पुतनिक जैसा क्षण है, लेकिन मुझे लगता है कि यह उसके बहुत करीब है. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण तकनीकी घटना है और इस पर हमारा पूरा ध्यान है.’ चीन का यह परीक्षण उसके द्वारा पहले प्रदर्शित डीएफ-17 से कहीं उन्नत है. यह न सिर्फ लंबी दूरी तक मार कर सकती है, बल्कि अंतरिक्ष में भेजे जाने के बाद पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश कर अपने लक्ष्य को निशाना बनाती है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top