दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट कर लोगों को चौंका दिया। उन्होंने अपने ट्विटर फाॅलोवर्स से इस बात पर राय मांगी है कि क्या उन्हें टेस्ला के शेयर का 10% बेच देना चाहिए। यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी में डेमोक्रेट की तरफ से ‘बिलेनियर्स टैक्स’ का प्रस्ताव आया है।
बता दें कि एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘टैक्स से बचने के लिए हाल ही में अवास्तविक लाभ से बहुत कुछ किया गया है। इसलिए मैं टेस्ला के 10 शेयर को बेचने का प्रस्ताव करता हूं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं कहीं से भी ना तो बोनस लेता हूं और ना ही कोई तनख्वाह पाता हूं। ऐसे में टैक्स के भुगतान के लिए मेरे पास टेस्ला के शेयर बेचने का ही विकल्प है।’ उन्होंने कहा है कि जो भी परिणाम आएगा वो उसको मानेंगे।