केंद्र सरकार ने दिवाली का तोहफा देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में 5 और 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी जिसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी वैट की दरें घटा दी थीं, जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं थी और लोगों को काफी राहत मिली है. लेकिन इसके बावजूद देश के कई ऐसे राज्य हैं, जिन्होंने वैट नहीं घटाया है, जिसकी वजह से इन राज्यों में अभी तक पेट्रोल-डीजल के लिए लोग ज्यादा पैसे चुका रहे हैं.
जिन राज्यों ने अबतक वैट नहीं हटाया है वहां आज भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है तो वहीं डीजल के दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर को छू रहे हैं. वहीं, तेल कंपनियों द्वारा आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं होने से आम लोगों को बढ़ती महंगाई के इस दौर में काफी राहत मिली है.
