प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के 86वें जन्मदिन पर उनके साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की. पीएम मोदी द्वारा लामा को जन्मदिन की बधाई देने पर तिब्बती बेहद खुश नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि इससे कड़ा संदेश चीन को जाएगा. प्रधानमंत्री ने अपने हैंडल से ट्वीट कर धर्मगुरु दलाई लामा को बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने दलाई लामा से फोन पर बात की और उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में जानकारी देते हुए कहा है कि, ‘‘86वें जन्मदिन पर मैंने दलाई लामा से फोन पर बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. हम उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.
वहीं एक तिब्बती कार्यकर्ता लोबसांग वांगयाल ने कहा, “भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बावजूद, दलाई लामा के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए पीएम मोदी का फोन करना एक महत्वपूर्ण कदम है. यह संकेत है कि भारत अपनी ताकत दिखा रहा है. यह चीन के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है.” दलाई लामा का वास्तविक नाम तेनजिन ग्यात्सो है. उन्होंने कहा, “जब से मैं शरणार्थी बना और भारत में शरण ली, तब से मैंने भारत की स्वतंत्रता और धार्मिक सद्भाव का भरपूर लाभ लिया. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपने शेष जीवन में भी मैं प्राचीन भारतीय ज्ञान को पुनजीर्वित करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा.’’