मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: सिन्दुरिया से बागापार तक लगभग छः पुल और पुलिया पर  रेलिंग न होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और कई बार दुर्घटना हो जा रही है । इस मार्ग पर मधुबनी माईनर की नहर निकली है जिस पर मोड़ है और दोनों तरफ रेलिंग नहीं है जिससे कई बार  राहगीर नहर में गिर जाते हैं। जिसको देखते हुए क्षेत्र वासियों ने लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है जिसमें विद्यासागर,बागापर निवासी सोनू उपाध्याय, शिवपूजन, रमेश पिपरा कल्याण निवासी श्याम बिहारी द्विवेदी आदि।