सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली: रायबरेली जिले में डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। सलोन के समुदायिक स्वास्थ केंद्र सलोन में जांच के दौरान डेंगू के तीन पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।, तीनों डेंगू के मरीज अलग अलग क्षेत्र के बताए जा रहे है।डेंगू के मरीज में एक सात साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। क्षेत्र के बसन्तगंज,जौदहा और पकसरावा में पहले ही डेंगू के मरीज मिल चुके है।गुरुवार को सलोन के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में एक साथ तीन मरीज डेंगू पॉजीटिव पाए गए है।
सलोन विकास क्षेत्र के ग्राम सभा पकसरावा निवासी एक सात वर्षीय बच्ची आयत फात्मा पुत्री मोहम्मद सफीक की रिपोर्ट डेंगू और टाई फाइड पॉजीटिव पाई गई है।आयत को उसकी माँ रूबी लेकर अस्पताल में भर्ती है।पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के देवारा की रहने वाली 65 वर्षीय जगपत पत्नी रामपति को डेंगू रिपोर्ट आने पर अस्पताल में भर्ती कराई गई है।विकास क्षेत्र के वीरभानपुर निवासी शिवांश सिंह(21)पुत्र अभिनव सिंह की भी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है।विदित हो कि एक महीने पूर्व क्षेत्र के ग्राम पूरे सूबेदार मजरे जौदहा निवासी सोनू पटेल पुत्र राम राज पटेल(22)की डेंगू रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
इसके बाद गांव के लोगो की जांच शुरू कर दी गई।वही पकसरावा और बसन्तगंज बाजार निवासी युवक की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव मिलने से गाँव में दवा का छिड़काव कराया गया है।हालांकि अभी तक डेंगू प्रभावित गांवों में दवा का छिड़काव नही कराया गया है। ।फिलहाल तीनो मरीज डेंगू से प्रभावित है।जिनका इलाज चल रहा है।
