तेलंगाना: वर्ष में एक बार आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की समन्वय बैठक का आयोजन बुधवार से शुरू होगा। तीन दिवसीय (5 से 7 जनवरी) बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, पांच सह-सरकार्यवाह और संघ से जुड़े अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित होंगे।
वर्ष में एक बार आयोजित होने वाली बैठक का उद्देश्य संगठन के कार्यों की समीक्षा और पर्यावरण, पारिवारिक जागरूकता व सामाजिक एकजुटता जैसे प्रयासों पर चर्चा करना है।
भारतीय मजदूर संघ के हिरेनमया पांड्या व बी सुरेंद्रन और विश्व हिंदू परिषद् के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे समेत संगठन से जुड़े 36 पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने 21 दिसंबर को ही इस बैठक के बारे में जानकारी दी थी।