बस्ती: पुलिस स्थापना बोर्ड के माध्यम से एसपी आशीष श्रीवास्तव ने लंबे समय से एक ही थाने पर जमे 42 उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया है। निरीक्षक इधर से उधर किए जाने के साथ ही कोतवाली के गांधीनगर, रौता, पुरानी बस्ती के दक्षिण दरवाजा, लालगंज के चौकी लालगंज व रखौना के अलावा छावनी थाने के विक्रमजोत चौकी के प्रभारी भी बदल दिए गए हैं।
एसआई दिनेश चंद्र मिश्रा प्रभारी चौकी गांधीनगर से प्रभारी चौकी लालगंज, उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह प्रभारी चौकी रौता से वरिष्ठ उपनिरीक्षक परशुरामपुर, उपनिरीक्षक राजनाथ प्रसाद कोतवाली से छावनी, महिला उपनिरीक्षक अनीता यादव कोतवाली से हरैया, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार कोतवाली से छावनी, उपनिरीक्षक ऋषि देव प्रसाद पुरानी बस्ती से छावनी, उप निरीक्षक दिनेश त्रिपाठी पुरानी बस्ती से पैकोलिया भेजा गया है।
इसी प्रकार महिला उपनिरीक्षक पूजा पासवान वाल्टरगंज से दुबौलिया, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी चौकी गणेशपुर से प्रभारी चौकी रौता चौराहा, उप निरीक्षक दिलीप कुमार सोनी वाल्टरगंज से थाना हरैया, उपनिरीक्षक जीउत प्रसाद मौर्य वाल्टरगंज से रुधौली, मीना सिंह महिला थाना से प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी हरैया तबादला किया गया है।
वहीं एसआइ अवधेश यादव रुधौली न्यायालय सुरक्षा से थाना दुबौलिया, रविंद्र नाथ शर्मा प्रभारी चौकी मेडिकल कॉलेज मुंडेरवा से दुबौलिया, ओम प्रकाश मिश्रा प्रभारी चौकी रखौना से प्रभारी चौकी गणेशपुर, विनय प्रताप सिंह प्रभारी चौकी लालगंज से प्रभारी चौकी मेडिकल कॉलेज थाना मुंडेरवा, उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव कलवारी से छावनी, उपनिरीक्षक लल्लन यादव कप्तानगंज से लालगंज, उप निरीक्षक राजीव सिंह कप्तानगंज से प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा थाना पुरानी बस्ती, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार यादव दुबौलिया से थाना पुरानी बस्ती, उप निरीक्षक जय नाथ प्रसाद दुबौलिया से थाना मुंडेरवा, उप निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह दुबौलिया से कोतवाली, उपनिरीक्षक जयकिशन दुबौलिया से पुरानी बस्ती किया गया l
संतोष कुमार सिंह एसएसआई थाना नगर से रुधौली, नंदलाल सरोज थाना नगर से कोतवाली, रामदेव फुटहिया चौकी प्रभारी से थाना सोनहा, विजय कुमार थाना नगर से वाल्टरगंज, सूर्यभान यादव थाना नगर से लालगंज, आशुतोष कुमार हरैया से प्रभारी चौकी लालगंज, अरविंद कुमार यादव परशुरामपुर से कोतवाली, मनीष कुमार जायसवाल प्रभारी चौकी विक्रमजोत से प्रभारी चौकी गांधी नगर कोतवाली, उपनिरीक्षक सिराज वारसी छावनी से थाना नगर, उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह गौर से थाना नगर, राकेश कुमार प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा से थाना सोनहा, शंकर शरण पांडेय मुंडेरवा से थाना दुबौलिया, विजय कुमार गौतम सोनहा से थाना लालगंज, सुनील कुमार सिंह प्रभारी चौकी टांडा खुर्द थाना कलवारी से थाना रुधौली, जितेंद्र कुमार द्विवेदी दुबौलिया से थाना पैकोलिया, सुरेश यादव दुबौलिया से प्रभारी चौकी टांडा खुर्द, सुभाष यादव थाना नगर से छावनी, राम वशिष्ठ छावनी से थाना कलवारी, शंभू राम छावनी से थाना सोनहा, राजेश कुमार दुबे पैकोलिया से थाना रुधौली भेजा गया है।
