छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार से एक बड़ी खबर है. इलाके के चर्चित जुड़वा भाई शिवनाथ और शिवराम की मौत हो गई है. दोनों भाइयों का शरीर आपस में जुड़ा हुआ था. एक शरीर वाले इन भाइयों के दो सिर, 4 हाथ और एक धड़ था. दाेनों की उम्र 20 साल थी. संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हुई है.
शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि दोनों बुखार से पीड़ित थे. इसके कारण रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई. शिवराम के पिता राजकुमार साहू ने उनकी मौत की पुष्टि की है. जिले के लवन थाना क्षेत्र के ग्राम खैदा में दोनों की मौत के बाद मातम का माहौल है. लवन पुलिस चौकी प्रभारी भीम सोम ने बताया कि दाेनों की मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है.
