BREAKING NEWS: ब्याज दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव, लोन ईएमआई में नहीं मिलेगी राहत

आरबीआई ने आज शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा की। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच आरबीआई ने अपने प्रमुख ब्याज दरों रेपो रेट में कोई बदलाव न करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया कि रेपो रेट 4 फीसदी ही रहेगा। इतना ही नहीं आरबीआई गवर्नर ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ 9.5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया है।

आरबीआई मौद्रिक नीति समिति ने इस सातवीं बैठक में आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कमिटी ने एकराय से पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है। इस फैसले के साथ ही शक्तिकांत दास ने वित्तवर्ष 2021-22 में देश की जीडीपी में सुधार होने की संभावना जताई है। वहीं इस बीच उन्होंने FY22 में जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है, यह 9.5 फीसदी पर बरकार रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *