डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है। शनिवार को लगातार तीसरे दिन दोनों की कीमतें बढ़ी हैं। आज पेट्रोल की कीमत 0.29 रुपये की वृद्धि के साथ 100.37 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई। सरकारी तेल कंपनियों ने आज तीसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। देश् के विभिन्न हिस्सों में डीजल के दाम में 34 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 26 से 30 पैसे बढ़ाए गए हैंं।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.54 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.12 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं। इससे पहले मेरठ में 8 अक्टूबर, 2021 को पेट्रोल की कीमतों में 0.29 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी। वहीं, डीजल की कीमत में आज 0.35 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 92.33 प्रति लीटर पहुंच गई। इससे पहले मेरठ में 8 अक्टूबर को डीजल की कीमतों में 0.35 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी।
