69000 हजार शिक्षक भर्ती : सैकड़ों शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में नियमानुसार आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के आवास पर प्रदर्शन किया था। आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों का कहना था कि इस भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27% की जगह मात्र 3.86% आरक्षण दिया गया है तथा एससी वर्ग को इस भर्ती में 21% की जगह 16.6% आरक्षण दिया गया है। जो पूरी तरह से गलत है।
अब बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति के कारण नियुक्ति से वंचित रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की चयन सूची तीन जनवरी को जारी होनी थी पर नही हुई। बेसिक शिक्षा विभाग ने इससे पहले 30 दिसंबर को सूची जारी करने की घोषणा की थी।
बेसिक शिक्षा विभाग में 97 हजार पदों पर भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने लखनऊ में प्रदर्शन किया। सभी सोमवार को विधान भवन का घेराव करने जा रहे थे। अभ्यर्थी चारबाग से रेलवे पटरी के सहारे सड़क पर पहुंचे तो उन्हें वीवीआईपी गेस्ट हाउस चौराहे पर रोक लिया गया जिसके बाद सभी वहीं पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। ये सभी अभ्यर्थी बीटीसी डीएलएड उत्तीर्ण है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के समय सरकार ने वादा किया था लेकिन भर्ती नहीं निकाली। अभ्यर्थी हटने को तैयार नहीं है। मौके पर पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात हैं।