महाराजगंज में डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र श्री एस. चन्नप्पा ने शनिवार को महाराजगंज पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने चोरी, लूट, महिला उत्पीड़न और गौ तस्करी जैसी घटनाओं पर चिंता जताते हुए थाना स्तर पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए महिला हेल्पडेस्क, महिला बीट पुलिसिंग और रात्रि गश्त की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। जनसुनवाई और आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, लंबित विवेचनाओं को शीघ्रता से पूरा करने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया।
डीआईजी ने साइबर अपराध को नई चुनौती बताते हुए जनता में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने और हेल्पलाइन नंबरों के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने पासपोर्ट रिपोर्ट, चरित्र सत्यापन और किरायेदार सत्यापन जैसे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के भी निर्देश दिए।
मिशन शक्ति फेस 5.0 की समीक्षा करते हुए उन्होंने महिला सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, आगामी नवरात्रि और दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठकें कराने, सभी समुदायों से संवाद बनाए रखने और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने जनपद की कानून व्यवस्था और अभियानों की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अंत में डीआईजी ने अधिकारियों से समन्वय और सक्रियता के साथ कार्य कर जनता का विश्वास मजबूत करने की अपेक्षा जताई।



