Maharajganj

महराजगंज: आशनाई में हुई थी किशोरी की हत्या, घर बचाने के चक्कर में आशिक ने कर दी थी हत्या ।

महराजगंज: श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के  कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिन्दुरिया पुलिस द्वारा दिनांक 15.05.2022 को ग्राम पिपराकल्याण के सिवान में मिली मृत युवती की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आए अभियुक्त मुकेश उर्फ मुकेन्द्र पटेल पुत्र गोमती पटेल नि0 पतरेंगवां थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज को किया गया गिरफ्तार।

संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 16.05.22 को  थाना सिन्दुरिया  पर  वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 50/22 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया | दौरान विवेचना प्रकाश में आए अभियुक्त मुकेश उर्फ मुकेन्द्र पटेल पुत्र गोमती पटेल नि0 को थाना सिन्दुरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 17.05.2022 को गिरफ्तार किया ।

*पुछताछ विवरण-* हत्या करने के बारें मे पूछने पर बता रहा है कि मेरे व मृतका के बीच प्रेम प्रसंग था व मै शादी शुदा था । मृतका मुझपर शादी का दबाब बना रही थी तथा बार बार  घर में घुसने का दबाब बना रही थी । जिससे मेरी पत्नी नाराज होकर मायके चली गयी। दिनांक 14.05.2022 को अपनी बहन के घर से अपने घर जाने के लिए निकली मृतका मेरे गांव के बगीचे में आकर बैठ गयी और घर में घुसने का दबाब बनाने लगी । तंग आकर मैने घर से  पैसे व गहने लाने का झूठा आश्वासन देकर पिपरा कल्याण होते हुए सोनवल जाने वाले चकरोड पर मृतका को  बैठा दिया तथा अपने घर पर आकर अपना मोबाईल फोन रख दिया ताकि लोकशन के बारे में न पता चले । फिर सीधे मृतका के पास पहुंचा वहां पर  बार बार समझाने पर भी मृतका के न मानने तथा शादी की जिद पर अड़े रहने के कारण अचानक मुझे गुस्सा आ गया और अपनी पैंट में पहनी बेल्ट को निकालक फंदा बनाकर मृतका का गला कसकर उसकी हत्या कर दी । बरामदगी एंव अभियुक्त द्वारा जुर्म स्वीकार करने की बात के आधार पर अभियुक्त मुकेश उर्फ मुकेन्द्र पुत्र गोमती नि0 पतरेंगवां थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अधिक जानकारी के लिए इस 👇👇👇👇 लिंक पर जाएँ..

https://youtu.be/QZ7u0NEb9Bc

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. अभियुक्त मुकेश उर्फ मुकेन्द्र पुत्र गोमती नि0 पतरेंगवां थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज
*पंजीकृत अभियोग-* मु0अ0सं0 50/22 धारा 302 भादवि
*बरामदगी-*
1.एक अदद आलाकत्ल बेल्ट
2.एक अदद पेन ड्राइव
3.एक अदद ड्राईविंग लाइसेंस
4. 260/-रु0 नकद

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.प्र0नि0 रामकृष्ण यादव थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज
2.उ0नि0 ओमप्रकाश गुप्ता थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज
3.उ0नि0 अंजनी कुमार थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज
4.का0 विष्णुदयाल थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज
5.का0 अजीत यादव थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top