सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के कजराबाद गांव की एक महिला ने वह क्षेत्र के ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व उसके बेटे पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। उसने इसकी शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बुधवार को गांव निवासी रामदुलारी पत्नी जोखेलाल ने नगर की एक ट्रैक्टर एजेंसी से लोन पर एक ट्रैक्टर खरीदा था। यह ट्रैक्टर एजेंसी एक भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे की बताई जा रही है। महिला का आरोप है कि उसके दो बेटों में लड़ाई के बाद किस्त नहीं जमा कर पा रही थी। जिसके बाद भाजपा नेता व उसके बेटे ने ट्रैक्टर वापस करने पर लोन जमा करा देने की बात कही थी। उसे जब ट्रैक्टर वापस कर दिया तो भाजपा नेता ने उसका ट्रैक्टर 4 लाख 20हजार रुपए में किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ भेज दिया लेकिन लोन का पैसा नहीं अदा किया। इसकी जानकारी महिला को उस समय हुई जब बैंक ने उसके पास नोटिस भेजा। नोटिस मिलते ही महिला के हाथ पांव फूल गए उसने इसकी शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
