तबिलानी द्वारा अफगानिस्तान में कब्जे के बाद से ही उन्होंने भारत संग व्यापार पर रोक लगा दी है। इससे अब न तो अफगानिस्तान को कुछ निर्यात किया जा सकेगा और न ही वहां से कोई चीज आयात हो सकेगी। गौरतलब है कि व्यापार पर रोक लगाने के बाद भारत में आयातकों का माल अटक गया है। इस बीच एफआईईओ के महानिदेशक डॉ. अजय सहाय की माने तो भारत के लिए आयात पाकिस्तान के ट्रांजिट रास्ते के जरिए होता है। फिलहाल तालिबान ने पाकिस्तान के लिए जाने वाले सभी मालवाहकों को रोक दिया है।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान को भारत चीनी, दवा, कपड़े, चाय, कॉफी, मसाले और ट्रांसमिशन टॉवर की आपूर्ति करता है। अफगानिस्तान से ज्यादातर ड्राई फ्रूट्स के अलावा प्याज और गोंद आयात होता है। बता दें कि भारत-अफगानिस्तान के व्यापारिक साझेदारों में भारत तीन शीर्ष देशों में शामिल है। इस साल अब तक 83.5 करोड़ डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार हुआ है दोनों देशों के बीच।