अमरनाथ यात्रा पर कोरोना का साया, यात्रा रद्द करने का फैसला, शेष आयोजन रहेंगे जारी

देश में कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल भी अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है. श्राइन बोर्ड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन आरती और दर्शन के इंतजाम किए जाएंगे. इस बात की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है. श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ गहन चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है. यात्रा केवल प्रतीकात्मक होगी. हालांकि, सभी पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान पिछले साल की तरह किए जाएंगे. उन्होंने कहा, इस वक्त लोगों की जान बचाना जरूरी है.ऐसे में इस साल तीर्थयात्रा आयोजित करना उचित नहीं है.
गौरतलब है कि हिमालय के ऊंचाई वाले हिस्से में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित भगवान शिव के गुफा मंदिर के लिए 56-दिवसीय यात्रा पहले 28 जून को पहलगाम और बालटाल मार्गों से शुरू होनी थी और यह यात्रा 22 अगस्त को समाप्त होनी थी लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है. वर्ष 2020 में भी महामारी के कारण तीर्थयात्रा रद्द कर दी गई थी. इस बार अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बीते दिनों कहा था कि सरकार जल्द ही वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा आयोजित करने पर फैसला करेगी, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि लोगों की जान बचाना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।जिसके बाद से ही इसके रद्द किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *