भवानीपुर उपचुनाव: पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट पर आज मतदान हो रहा है, इससे पहले यहां पर भाजपा और टीएमसी का तूफानी प्रचार हुआ था। दोनों दलों के स्टार प्रचारकों ने जमकर सभा और रैलियां कीं। इस बीच कई जगह हिंसा भी देखने को मिली। इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, वहीं भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है। भवानीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में आरोपों का सिलसिला भी जारी है। विधानसभा चुनाव में जिस तरह नंदीग्राम को हॉट सीट माना जा रहा था, ठीक उसी तरह भवानीपुर में भी राजनीति का दौर गर्म है।
प्रियंका भवानीपुर क्षेत्र के पोलिंग बूथों का दौरा कर रही थीं। उपचुनाव के शुरू होने के कुछ ही देर बाद भाजपा की प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने टीएमसी विधायक मदन मित्रा पर जानबूझकर वोटिंग मशीन को बंद करने का आरोप लगाया। प्रियंका टिबरेवाल ने कहा- मदन मित्रा ने जानबूझकर यहां वोटिंग मशीन बंद की। वह बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं। बंगाल की सरकार डर में जी रही है। अगर यहां सभी मतदाता वोट देने बाहर आ गएं तो आपको असल परिणाम देखने को मिलेगा।
बंगाल के समसेरगंज उपचुनाव से पहले बम फेंके जाने के बाद उस आरोप मे एक टीएमसी नेता को गिरफ्तार किया गया है। भवानीपुर के अलावा मुर्शीदाबाद जिले के जंगीपुर और समसेरगंज सीटों पर भी आज उपचुनाव जारी है। सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू है। उपचुनाव का परिणाम 3 अक्टूबर को आएगा। भवानीपुर सीट का परिणाम ही यह तय करेगा की ममता बनर्जी सीएम पद पर बनी रहेंगी या उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा।